दोस्तों जब से मार्केट में Jio आया है तब से सभी Sim Card Provide Company को नुकसान हुआ है । लेकिन पहले के मुकाबले Airtel का Internet काफी सुधार में है । लेकिन अभी उल्टा हो गया है कि अब Jio का Network ओर Internet गांव में सही ढंग से नहीं चल रहा है ।
गांव में अभी भी Airtel का Network में उतना ज्यादा सुधार नहीं हुआ है आज भी गांव में airtel SIM card यूज करने वाले लोगो को काफी परेशानी होते हैं । घर से बाहर निकलने के बाद इन्टरनेट कनेक्शन आ जाता है ।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके Mobile में सैटिंग गड़बड़ हो गया है तो ऐसे में आपके मोबाइल में इंटरनेट नही चलता है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से एयरटेल sim का सेटिंग को किस प्रकार से सही कर सकते हैं ताकी आप Airtel SIM का आनंद ले सकें ।
Airtel ka Internet nahi chal raha hai To kya karen
स्टेप.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है और Sim Card & Mobile Network वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपको airtel sim पर क्लिक करना है जिस sim card में internet नही चल रहा है ।
स्टेप.3 इसके बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा तो Access Point Name पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 अब आपको APNS देखने को मिलेगा अगर आपके Mobile से APNS Delete हो गया होगा तो ऐसे में APNS Show नही कर रहे होंगे ।
स्टेप.5 APNS नही है तो आपको + Icon पर क्लिक करना है आपके पास बहुत सारे APNS देखने को मिल जायेगा । लेकिन इसमें आपको सही APNS Name डालना होगा वरना फिर से Internet नही चलेगा ।
- Name = Airtel
- APN = Internet
- Proxy
- Port = 8080
- Username
- Password
- Server = www.google.com
- MmSc
- MMS Proxy
- MMS port
- MCC
- Mnc
- Authentication Type
- APN Type
- APN protocol
- APN Roming Protocol
- APN Enable / Disable
- Bearer = LTE
- MVNO Type
- MVNO value
आपको ये सेटिंग APNS के खाली जगह में भर देना है और Save का ऑप्शन दिखाई देगा उस के ऊपर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल में इंटरनेट चलना शुरू हो गया होगा ।
इन्टरनेट स्पीड चेक करें ?
दोस्तों ये सेटिंग को करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल के Airtel sim का Internet Slow है यानि कि दूसरे के Mobile में Internet Speed चल रहे हैं और आपके Mobile में Internet Slow चल रहे हैं । तो आप अपने Internet के Speed को चेक कर सकते हैं । ताकी आपको ये पता चल जाएं आपके इन्टरनेट का स्पीड क्या है ।
Read more - Jio Ka Net nahi chal Raha hai janiye kya karen ?
बहुत सारे Mobile में Internet Speed Check करने के लिए ऐप होते हैं लेकिन बहुत सारे मोबाइल में Internet Speed Check करने का ऑप्शन नहीं देता है तो ऐसे में आप Google से अपने Internet Speed Check कर सकते हैं या फिर Play Store से App Download कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं ।
Mobile Reset Karen ?
दोस्तों Mobile में Setting करने से सिर्फ एक ही setting सही होता है बल्कि अगर आप अपने Mobile को Reset करते हैं तो इस से आपके पुरे Mobile में कोई भी Setting गड़बड़ है तो वो सही हो जायेगा ।
इसलिए आपको अपने Mobile को Reset करना चाहिए ताकी आप ज्यादा परेशान ना हो । लेकिन ये चीज आपको हमेशा ध्यान रखना होगा कि Mobile Reset करने से आपके मोबाइल में जो भी Data Storage है Photo , Video , Mobile number सब डिलीट हो जायेगा ।
Counsling
Mobile Reset करने से पहले आप के मोबाइल में जो भी Data मौजूद हैं उसे आप Email ID पर Save करे या फिर Memory Card में Save करे और जीतने भी Mobile Number है सभी को Sim Card में Save करे उसके बाद आपको अपने मोबाइल को रीसेट करें ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा साथ ही आपके जो Airtel Sim Card में Internet नही चल रहे थे वो भी इस टिप्स को फॉलो करने के बाद सही हो जायेगा । हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment