दोस्तों आज का ये समय Digital World हो गया है लोग सबसे ज्यादा Online चीज़ों पर निर्भर हो गया है flipkart amazon से लोग Online ऑडर कर रहे हैं यहां तक कि आधार कार्ड से लेकर बैंक ओटीपी जैसे किसी भी चीज़ को आप करते है तो उसमें आपको ओटीपी मांगा जाता है ।
लेकिन दोस्तो कभी - कभी हम सभी के Mobile में ओटीपी नहीं आते हैं जिसके वजह से बहुत ही जरूरी काम अधूरा रह जाता है । और हम लोगों को काफ़ी गुस्सा आ जाता है । कई लोग ऐसे स्थित में सिम कार्ड को भी चेंज कर देते है ।
Mobile number पर OTP नहीं आ रहा है क्या करें | OTP nahi aa raha hai kya kare
लेकिन दोस्तो Mobile Number पर OTP ना आने का कारण है Mobile में सैटिंग गड़बड़ हो जाना । कई बार मोबाइल का सेटिंग गड़बड़ हो जाता है या फिर Mobile में नेटवर्क नहीं रहते है ऐसे स्थित में Mobile Number पर OTP नहीं आते हैं ।
तो आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Mobile Number पर OTP नहीं आ रहे है तो ऐसे में आप इस समस्या को किस प्रकार से सही कर सकते हैं इनके बारे मै बहुत ही बारीकी से जानेंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
OTP Message क्या होता है ?
OTP का फुल फॉर्म One Time Password होता है एक OTP सिर्फ एक ही बार काम कर सकता है इतना ही OTP का टाइम भी सीमित होता है जैसे एक OTP का टाइम 10 मिनट से लेकर 1 घंटे तक होता है उसके बाद OTP Expiry हो जाता है और काम करना बंद कर देता है । इसीलिए सीमित समय तक ही ओटीपी का इस्तेमाल में लिया जाता है ।
Read more - Delete Photo Recovery Kaise karen ?
आधार कार्ड का ओटीपी क्यों नहीं आ रहा है
दोस्तों आधार कार्ड का ओटीपी आपके मोबाइल में नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ नहीं है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपके आधार कार्ड में कोई दूसरा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है लेकिन आप समझ रहे हैं कि आप जो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उसी नंबर जुड़ा हुआ है ।
ऐसे स्थिति में आपको अपने आधार कार्ड सैंटर पर जाना चाहिए और वहां से पता करना चाहिए कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है । अगर आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी ओटीपी नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में नीचे में बताए गए टिप्स को फॉलो करें ।
Do Not Disturb setting check ?
दोस्तों कई बार हम सभी के मोबाइल में Do Not Disturb वाला सेटिंग कर देते हैं । जिसके कारण हमारे Mobile में किसी का कॉल या फिर Sms नहीं आते हैं सिर्फ Mobile में Internet चलता है । तो ऐसे में आप Do Not Disturb वाला ऑप्शन को बंद करें ऐसा करने के बाद भी मोबाइल में ओटीपी नहीं आ रहे हैं तो नीचे की ओर पढ़े ।
ओटीपी मोबाइल में नहीं आ रहे हैं ?
Mobile में OTP ना आने का सिर्फ 2 कारण ही हो सकता है । पहला आपके Mobile में 2 sim card लगा होगा जिसके वजह से ओटीपी सेटिंग गड़बड़ हो गया है और दूसरा आपके मैसेज बॉक्स फुल हो गया है जिसके कारण आपके मोबाइल में ओटीपी नहीं आ पा रहे होंगे ।
Mobile me OTP ( message ) nahi aa rahe hai to kya karen ?
दोस्तों अगर आपके मोबाइल में 2 Sim Card लगा है लेकिन 1 Sim Card में Message आ रहे हैं और दूसरा Sim Card में message नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में नीचे में बताएं गए टिप्स को फॉलो करें ओटीपी आना शुरू हो जाएंगे ।
स्टेप.1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाएं और Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप.2 अब आपको Sim Card Manager पर क्लिक करना है इसके बाद Text Message पर ओर फिर आपको Sim Card Salect करना है जिस सिम से आपका Message नहीं आ रहे है
स्टेप.3 इस सेटिंग को करने के बाद आपके Mobile में OTP आना शुरू हो जाएगा । लेकिन इतना करने के बाद भी ओटीपी नहीं आ रहे हैं तो नीचे की ओर पढ़े ।
Message Inbox Remove ?
अगर आपके मोबाइल के Message Box Full हो गया है तो ऐसे में भी आपके Mobile में OTP नहीं आता है इसलिए सबसे पहले आपको अपने Mobile के Inbox को खाली करे ।
Message service Disabled and Block ?
कई बार ऐसा होता है कि हमारे Mobile में ज्यादा मैसेज आता है तो हम message को ब्लॉक कर देते हैं या फिर Custmer Care के पास कॉल कर Message को बंद करवा देते हैं । तो ऐसे में आपको Custmer Care के पास कॉल करना है और Block Message को दोबारा चालू करवाना है ।
No Problem ?
दोस्तों हमारे Mobile में ऐसे कई बार होता है कि Mobile में फॉल्स नेटवर्क होने के वजह से भी ओटीपी नहीं आता है आप ने कई बार देखा होगा कि Mobile में नेटवर्क होता है लेकिन कॉल नहीं लगता है और नहीं कॉल आता है । तो ये फॉल्स नेटवर्क के वजह से होता है । तो ऐसे स्थिति में आपको अपने Mobile को Switch off करना होगा या फिर Restart करना होगा । जिस से ये समस्या सही हो जायेगा ।
तो दोस्तों अगर आप हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो किया होगा तो आपके मोबाइल में 100% ओटीपी आना शुरू हो जाएगा । मोबाइल में ओटीपी ना आना ये कॉमन सी बात है गांव में आज भी कॉल नहीं आता है और नहीं Sms आता है ।
( Note ) अगर आप कोई गांव से विलोम करते है तो आपको बता दूं कि अगर आप Jio Sim Card का इस्तेमाल करते हैं और उसमें ओटीपी नहीं आ रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा रीजन है आपके Sim Card का नेटवर्क खराब है । तो ऐसे समय में आपको घबराने की जरूरत नहीं है ।
आज भी भारत के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर शुद्ध से नेटवर्क नहीं मिलता है तो दोस्तों उम्मीद करता हूं जानकारी अच्छा लगा होगा कोई भी सवाल आपके मन मे है तो ऐसे में आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद ,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment