दोस्तों जब हम सभी के Mobile में वायरस भर जाते हैं या फिर Mobile Hang करने लगता है तो ऐसे में हम लोगो को Mobile को Format ( Reset ) करना होता है और जब Mobile Reset हो जाता है तो Mobile Phone के Memory में जितने भी चीज़ होते हैं वो सभी डिलीट हो जाते हैं ।
इसमें शामिल Photo , video , Contact , Document जेसे चीज शामिल हैं । या फिर दूसरे फोटो को डिलीट करने के चक्कर में बहुत ही Important फोटो डिलीट हो जाता है तो बहुत ही ज्यादा पछताते है और सोचते हैं कि काश Recovery कर पाएं
टेकफेल्ट्स फोटो रिकवरी ऐप डाउनलोड
Tech felts photo recovery app download 2024 । Tech felts एक वेबसाइट है जहा पर आप सभी को बताया जाता है कि आप किस प्रकार से Delete Photo Video को Recovery कर सकते हैं । लेकिन अब इसका टिप्स काम नहीं कर रहे हैं इसलिए आपको हमारे टिप्स को फॉलो करना चाहिए
क्योंकि आज हम लोग जानेंगे की आप किस प्रकार से Delete Photo Video को कैसे Recovery कर सकते हैं इन सभी के बारे में बहुत ही बारीकी से जानेंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Techfelts photo recovery app
Delete Photo video को आप 2 प्रकार से Recovery कर सकते हैं पहला बिना ऐप के और दूसरा ऐप डाउनलोड कर । मोबाइल में डिलीट फोटो 30 दिनों के अंदर वाले को बिना कोई ऐप के आप Recovery कर सकते हैं ।
Read more - 100 like 100 comments 100 followers kaise badhaye ?
ओर अगर आपके फोटो डिलीट होने में 6 महीने , 1 साल हो गए हैं तो ऐसे में आपको ऐप डाउनलोड करना होगा । लेकिन सबसे खाश बात यह है कि आप तभी Delete Photo video को Recovery कर सकते हैं जब आप Mobile Change ना किया हो । यानि कि जिस मोबाइल से फोटो डिलीट हुआ है उसी से आपको रिकवरी करना होगा ।
बिना ऐप के डिलीट फोटो रिकवरी कैसे करें ?
बिना ऐप के डिलीट फोटो को रिकवरी करना चाहते हैं तो ऐसा आप सिर्फ 30 दिनों तक के डिलीट फोटो को रिकवरी कर सकते हैं । 30 दिनों से ज्यादा हो जाता है तो आप Recovery नही कर सकते हैं
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गैलरी में आना है । 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है । Recycling Bin का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
अब आपके मोबाइल से जितने भी फोटो 30 दिन के अंदर डिलीट हुआ होगा वो सब आ जायेगा आप जिस भी फोटो को रिकवरी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और नीचे में Restore का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । अब आपके डिलीट फोटो रिकवरी हो जायेगा ।
How To Delete Photo Recovery App ?
फोटो रिकवरी करने वाला ऐप playstore पर बहुत सारे ऐप है लेकिन सभी ऐप Paid Version में है इसीलिए Disk Digger App बिल्कुल Best है इस ऐप को 10 Crore से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसको यूज करने के लिए आपको कोई पैसे देने नही होते है बिल्कुल फ्री ऐप है । आप इसको Play Store से Download कर सकते है या फिर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी डाउनलोड कर सकते है ।
स्टेप.1 दोस्तों Disk Digger App Download कर Open करना है । अब आपको Start Basic Photo Search का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपके मोबाइल से जितने भी फोटो ओर वीडियो डिलीट हुए होंगे वो सब आ जायेगा । अब आप जिस भी फोटो ओर वीडियो को Recovery करना चाहते हैं उसे आप सेलेक्ट करें । नीचे में Recovery का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है
स्टेप.3 अब आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा तो ऐसे में आपको Files Manager वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना है ।
स्टेप.4 अब आपको Files Manager में Transfer कर दिया जाएगा आप जिस भी Folder में Photo को Save करना है उस पर क्लिक करें ओर Use This Folder पर क्लिक करें ।
स्टेप.5 अब आपको Allow पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Delete Photo Recovery का Message आ जाएगा । तो समझ जाना कि आपके डिलीट फोटो वीडियो आपके मोबाइल में Recovery हो गया है ।
( Note ) Photo Recovery App Disk Diggers से अच्छा कोई नहीं है क्योंकि ये बिल्कुल फ्री ऐप है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे देने नही होते है साथ ही मार्केट में Photo Recovery का लाखों ऐप है लेकिन सभी ऐप paid है जिसके वजह से उसका इस्तेमाल ना करना वही अच्छा है ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि हमारे वेबसाइट में बताएं गए टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित होगा । कोई भी आपके मन सवाल है या फिर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद ,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment