दोस्तों एयरटेल बहुत ही पुराना सिम कार्ड है हालांकि Jio जब मार्केट में आया उस समय Jio ने airtel को काफी नुक्सान पहुंचाया लेकिन अभी के समय में देख जाए तो Jio के मुकाबले Airtel Sim Card Best है।
ऐसा इसलिए क्योंकि Jio Sim Card का Network गांव में बहुत ही घटिया हो गया है लोग Jio Sim Card से किसी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं और नहीं Internet का इस्तेमाल कर पा रहे हैं । लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि Jio का Internet हर जगह खराब है ।
एयरटेल सिम चालू रखने के लिए कितने का रिचार्ज करें? - airtel sim chalu rakhne ke liye recharge
दोस्तों अगर आप पास Airtel Sim Card है और ये Number आपके Bank account , Aadhar Card , Voter ID Card जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में ऐड है लेकिन फिलहाल आप Jio का Sim Card यूज कर रहे हैं । तो ऐसे में आपको Airtel sim card को बंद होने से बचाना है ।
अगर आप Airtel SIM में 6 महीने तक रीचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका Sim Card पूरी तरह बंद कर दिया जाता है और दूसरे को वो सिम कार्ड दे दिया जाता है । ऐसे में Airtel Sim Card में Recharge करवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।
एयरटेल सिम कितने दिनों में बंद हो जाता है ?
दोस्तों जैसे ही आपके एयरटेल सिम कार्ड में Recharge Plan खत्म हो जाता है तो सबसे पहले आपके Outgoing Call को बंद कर देता है यानि कि आप किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं । सिर्फ Incoming call ही चालू रहता है ।
7 दिनों तक अगर आप Airtel SIM Card में Recharge नहीं करवाते हैं तो आपके Outgoing Call के अलावा Incoming Call को भी बंद कर दिया जाता है । Incoming Call बंद होने के 6 महीने तक आपके सिम कार्ड चालू रहता है अगर आप 6 महीने के अन्दर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है और दूसरे लोग आपके मोबाइल नंबर से ही सिम कार्ड को निकाल लेता है ।
तो आज हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि अगर आप भी एयरटेल सिम कार्ड को हमेशा के लिए चालू रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कितने रुपए का Recharge करवाना होगा । ताकी आपका सिम कार्ड ब्लॉक ना हो । तो चलिए जानते हैं ।
एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ?
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जब मार्केट में जिओ आया उस समय सभी सिम कार्ड प्रवाइडर ने अपने सिम कार्ड का रिचार्ज प्लान में कटौती किया लेकिन अभी के समय में सभी सिम कार्ड के रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा बढ़ गया है ।
Read more - Airtel Sim Me Internet nahi chal Raha hai To Kya Karen ?
2018 में क़रीब 19 रूपया का रिचार्ज कर आप 1महीने तक का लुफ्त उठा सकते थे । उसके बाद 29 रुपया का रिचार्ज बढ़ाया । फिर 49 रूपया और उसके बाद 75 रूपया । फिर 99 रूपया तक का रिचार्ज प्लान बढ़ाया । लेकिन उस वक्त ये समस्या नहीं था । अभी के समय में अगर आप 219 या फिर 199 रूपया का रिचार्ज करवाते है तो आपको 24Days तक का ही Plan Validity मिलता है लेकिन पहले पूरे 30 दिन का मिलता था ।
एयरटेल सिम कार्ड चालू रखने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ?
299 Rupees में 1.5G / Daily Data के साथ Validity 28 Days मिलेगा ओर आप इसमें Unlimited Calling कर सकते हैं ।
199 Rupya Recharg Plan में मात्र 2GB Data One Months के लिए ओर इसका Plan Validity 28 Days रहेगा आप इसमें Unlimited Calling कर सकते हैं ।
249 Rupees Recharge Plan / इसमें आपको रोजाना 1GB Daily Data आपको मिलता है इसका Plan Validity 30Days रहता है जिसमें आप Unlimited Calling कर सकते हैं ।
इस से Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान नहीं नहीं है अगर आपको अपने सिम कार्ड को चालू रखना चाहते हैं तो आपको ये रिचार्ज करवाना होगा । बल्कि दूसरा कोई उपाय नहीं है । आप अपने अनुसार से रिचार्ज कर सकते हैं ।
( Note ) जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया हूं कि Jio का नेटवर्क गांव में काफी ज्यादा खराब है अगर आप गांव में रह रहे हैं और Jio Sim Card यूज कर रहे हैं तो आप अपना Recharge को Best कर रहे हैं गांव में एयरटेल का नेटवर्क काफी ज्यादा अच्छा है ।
बल्कि जो आपको अच्छा लगे आप उसका यूज कर सकते हैं क्योंकि कई सारे शहर गांव में Jio का Network अच्छा है तो Airtel का Network खराब है । आप अपने अनुसार से किसी भी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं । तो उम्मीद करता हूं कि आप भली भांति सब कुछ समझ गए होंगे । कोई भी सवाल है या आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते है तो ऐसे में आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद ,,,,,,
No comments:
Write comment