Sunday, 12 January 2025

feedce.com

By:   Last Updated: in: ,


दोस्तों जब भी हम सभी के मोबाइल में कोई गड़बड़ी आ जाता है या फिर मोबाइल ज्यादा हैंग करता है या Mobile में वायरस हो जाता है तो ऐसे में हम सभी को अपने Mobile को Reset करना होता है । 

feedce.com | Mobile camera Video Recovery app

यहा तक कई लोगो के मोबाइल में ऐसा फोटो वीडियो होता है जो कोई देख लो तो बहुत ही बड़ा अनर्थ हो सकता है ऐसे में जब कोई दुसरे लोग मोबाइल मांग लेते हैं तो ऐसे में हमे उस चीज को डिलीट करना पड़ता है । 

फ़ोटो या फिर वीडियो को डिलीट कर देने के बाद हम सभी लोग सोचते हैं कि वापस किस प्रकार से Delete Photo Video को Recovery कर सकते हैं । तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम सभी को बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप डिलीट फोटो वीडियो को Recovery कर सकते हैं । 

feedce.com 

दोस्तों Delete Photo Video Recovery करने से पहले आपको ये चीज मालुम होना चाहिए । कि आप तभी Delete चीजों को Recovery कर सकते हैं जिस Mobile से Photo या फिर Video Delete हुआ है उसी Phone से आप Recovery कर रहे तो । 

साथ ही Delete Photo Video को Recovery करने का 2 तरीका है आप बिना ऐप डाउनलोड किए अपने मोबाइल के गैलरी से ही Recovery कर सकते हैं इन दोनों के बारे में आपको जानना बेहद ही जरूरी है।

बिना ऐप के डिलीट फोटो वीडियो रिकवर कैसे करें ? 

स्टेप.1 बिना ऐप के डिलीट फोटो को Recovery करना चाहते हैं तो आप अपने फ़ोन के गैलरी से कर सकते हैं लेकिन ये सिर्फ 30 दिन के डिलीट फोटो को रिकवरी करता है । आपको अपने मोबाइल के Gallery में जाना है । 3 dot पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

feedce.com

स्टेप.2 अब आपको Recycle Bin का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । जैसा देख सकते हैं । 

feedce.com

स्टेप.3 अब आपके मोबाइल में जो भी चीज 30 दिनों के अन्दर डिलीट हुआ होगा वो सब आ जायेगा । आप जिस भी फोटो या फिर वीडियो को Recovery करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है नीचे में Restore का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है आपके डिलीट फोटो Gallery में सेव हो जायेगा । 

feedce.com

Feedce.com 

आपको बता दूं कि Feedce एक वेबसाइट है जहां पर आप सभी को डिलीट चीजों को Recovery करने का टिप्स बताते हैं वैसे आप इस टिप्स को फॉलो कर भी Delete Photo Video को बहुत ही आसानी से Recovery कर सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं । 

स्टेप.1 Delete Photo Video Recovery करने के Play Store पर लाखों ऐप मोहजूद हैं लेकिन उसमें से सबसे अच्छा ऐप है Disk Digger क्योंकि Disk Digger का सेवाए बिलकुल मुफ्त है और इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने नही पड़ते हैं । 

Disk Diggers App 

स्टेप.2 disk Digger App Download हो जानें के बाद आपको ओपन करना है जिसके बाद आपको Start Basic Photo Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

feedce.com

स्टेप.3 अब आपके मोबाइल से जितने भी Photo Video Delete हुए होंगे वो सब आ जायेगा आप जिस भी Photo या फिर Video को Recovery करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और नीचे में Recovery का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । 

feedce.com

स्टेप.4 अब आप इसे कहा सेव करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करना है तो ऐसे में आप 2 Number Files Manager Salect करे ।

feedce.com

स्टेप.5 इसके बाद आपको कहा जायेगा इसे कहा सेव करना है तो Folder चुने । Folder चुनने के बाद Use This Folder पर क्लिक करना है । 

Delete Video Recovery app for Android

स्टेप.6 अब आपको Files Manager परमिशन मांगेगा तो आपको दे देना है Delete Photo Video Recover हो जायेगा आपके मोबाइल में Message आ जायेगा । जिसके बाद आप Gallery या फिर Photo वाले ऑप्शन से देख सकते हैं । 

Delete Video Recovery app for Android

Counselling 

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया हूं कि मार्केट में Delete Photo Recovery करने के लिए बहुत सारे ऐप है लेकिन सभी ऐप Paid है इसलिए आप उन सभी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे । इसलिए Disk Digger ऐप फ्री है और इसका यूज फ्री में कर सकते हैं। 

Disk Digger का खाश बात यह है कि इसको यूज करने में आपको ज्यादा समस्या नहीं होता है इसको आप बहुत ही आसान तरीके से यूज कर सकते हैं । साथ ही कोई समस्या होता है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में बताएं क्योंकि हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं । 

No comments:
Write comment