दोस्तों जितना खाना हम सभी के लिए अति आवश्यक है उसी प्रकार ओटीपी भी हमारे जिंदगी का एक अहम भूमिका निभाते हैं । मोबाइल में ओटीपी ना आना यानि आपके बने काम बिगड़ना । क्योंकि ओटीपी सभी चीजों के अति आवश्यक है ।
जैसे आप फ्लिपकार्ट से खाना बुक कर रहे हो या आप आधार कार्ड में कुछ चेंज करवा रहो । इन सभी को सिर्फ ओटीपी का मतलब होता है । यानि ओटीपी हमारे जीवन का एक किरदार निभाता है । ओटीपी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है ।
बैंक से मैसेज नहीं आने पर क्या करें? ( Message nahi aa raha hai to kya kare )
दोस्तों बैंक से मैसेज ना आना इसका मतलब यह है कि क्या पता आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ा है या फिर नहीं । इसे एक बार जरूर चेक करें । या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपके बैंक अकाउंट में कोई दूसरा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होगा । ओर आप किसी दूसरे मोबाइल में ओटीपी का इंतजार कर रहे होंगे इसलिए आप इसको भी एक बार जरूर चेक करें ।
Read more - Delete Photo Recovery App Download ?
आधार कार्ड ओटीपी हो या फिर बैंक का ओटीपी हो । या फिर मोबाइल के किसी भी जरूरी चीजों का ओटीपी हो । मोबाइल में ओटीपी ना आने का सिर्फ 2 ही कारण होता है । इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क से भी ओटीपी नहीं आते हैं । तो इन सभी चीजों को आपको बारीकी से समझना चाहिए ताकि आपके ओटीपी ना आने का कारण सही हो सके ।
ओटीपी ( मैसेज ) क्या होता है )
बहुत बार कई लोग ओटीपी क्या होता है और ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है ये पूछ देते हैं तो ऐसे में आपको ओटीपी के बारे में जानना चाहिए । ओटीपी का फुल फॉर्म ( One Time Password ) होता है । ओर ओटीपी सिर्फ लिमिट समय के लिए Valid होता है ।
जैसे 1 Minutes से लेकर 10 Minutes तक उसके बाद ओटीपी Expiry हो जाता है इतना ही नहीं ओटीपी का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं इसलिए अपने मोबाइल का ओटीपी किसी को देने से पहले ये समझ लेना चाहिए कि आपके मोबाइल में कौन सा ओटीपी आया है ।
मोबाइल में ओटीपी नहीं आ रहे हैं ?
दोस्तों अगर आपके मोबाइल में 2 Sim Card लगा है लेकिन आपके एक सिम कार्ड में मैसेज आ रहे हैं लेकिन दूसरा सिम कार्ड में मैसेज नहीं आ रहे हैं । तो इसका मतलब यह है कि आपके मैसेज सेटिंग में गड़बड़ी हुई है । जिसे सही करने के बाद मोबाइल में ओटीपी आना शुरू हो जाएगा । तो आप हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करें
स्टेप .1 आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है और Connection के ऊपर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपको Sim Card Manager का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । इसके बाद Tesxt Message पर क्लिक कर Sim Card Salect करना है जिस सिम कार्ड में ओटीपी नहीं आ रहे हैं ।
इस सेटिंग को करने के बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आना शुरू हो जाएगा । लेकिन इस सेटिंग के बाद भी ओटीपी नहीं आ रहे हैं तो नीचे में दिए गए ओर जानकारी को फॉलो करें ।
मैसेज बॉक्स खाली करें ?
कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में मैसेज बॉक्स फुल हो जाते हैं जिसके वजह से भी मोबाइल में मैसेज नहीं आता है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खाली करे जिसके बाद ओटीपी आना शुरू हो जाएगा ।
Message Disabled / Block ?
दोस्तों कई बार मोबाइल में ज्यादा फालतू मैसेज आने के कारण हम लोग ओटीपी Notification Off कर देते हैं या फिर Customer Care द्वारा मोबाइल में आने वाले ओटीपी को बंद करवा देते हैं । तो ऐसे में आपको एक बार अपने Customer Care के पास कॉल लगाना है और बंद ओटीपी को दोबारा से चालू करवाना है ।
Normal Problam ?
दोस्तो गांव में सभी Sim Card का Network बहुत ही स्लो है इतना ही कभी - कभी मोबाइल में फेक नेटवर्क शो करता है जिस से हम लोगो को काफी परेशानी होती हैं और हम लोग समझते है मोबाइल में ओटीपी नहीं आ रहे हैं ।
Counselling
गांव में सभी Sim Card का नेटवर्क खराब है और गांव ऐसे जगह रहते है तो ओटीपी क्या कॉल भी नहीं आते होंगे आपके मोबाइल ओर अगर ये समस्या है तो इसे आप अपने मोबाइल से सही नहीं कर सकते हैं । क्योंकि ये एक अस्थाई समस्या होता है । कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स में बताओ ।
No comments:
Write comment