दोस्तों जब मार्केट में Jio Sim आया तब Sim Card Provide Company को बहुत ही लॉस हुआ ऐसा इसीलिए क्योंकि Jio का नेटवर्क काफी अच्छा था ऐसे स्थिति में काफी लोगों ने अपने Sim Card को Jio में Port करवाया ।
लेकिन अभी के समय Airtel , BSNL , VI का Network काफी ज्यादा अच्छा है और Jio का Network काफी ज्यादा खराब है इतना ज्यादा खराब कि गांव में रहने वाले लोग Jio Sim से किसी से बात नहीं कर पा रहे हैं और नहीं सुध से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं ।
सिम पोर्ट कितने दिन में होता है ( Sim Port Kaise karen )
इन सभी चीजों को देखते हुए कई लोग अपने Sim Card को Jio से Airtel में Port करवा रहे हैं । तो अगर आप Jio से Airtel में पोर्ट करवा रहे हैं या फिर एयरटेल से जिओ में पोर्ट करवा रहे हैं । लेकिन आपको ये पता नहीं है कि सिम कार्ड कितने दिनों में पोर्ट होता है ।
Read more - 100 like 100 followers 100 comments kaise badhayen ?
इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें । क्योंकि इसमें आपको सिम कार्ड पोर्ट कितने दिन में होता है साथ ही आप अपने सिम कार्ड को किस तरह से पोर्ट कर सकते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं।
( Note ) दोस्तों अगर आप Jio , Airtel , Vi , BSNL किसी भी Company के Sim Card किसी भी Company में Port करना चाहते हैं तो सभी सिम कार्ड को पोर्ट करने का एक ही तरीका है इसलिए आप हमारे बताएं गए टिप्स के मदद से किसी भी Company के सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते हैं ।
सिम पोर्ट करने से पहले आपको क्या करना चाहिए ?
सिम कार्ड अगर आप पोर्ट करवा रहे हैं तो इस से पहले आपको आपके सिम कार्ड में जितने भी मोबाइल नंबर Save है उन्हें आप को कही पर लिख कर रख लेना चाहिए या फिर आप Mobile के Email Id में Mobile Number Save कर लेना है ।
Read more - Keypad Mobile Ka Call Details kaise nikale ?
अगर आपके सिम कार्ड में कोई ऑफर ( Recharge ) है तो उसका पूरा यूज करें क्योंकि जो Recharge आपके Sim Card में अभी चल रहा है सिम पोर्ट होने के बाद रीचार्ज प्लान खत्म हो जाएगा । इसलिए आप ये दो चीज जरूर करे ।
Sim card port karne ka tarika ?
Sim card पोर्ट करने के लिए आपको अपने Mobile के Message Box में जाना है ।
अब मैसेज में PORT ( Mobile ) Type करना है उसके बाद Send 1900 पर भेजें ।
अब आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जो यूनिक Porting Code होगा ।
अब आप अपने नजदीकी सिम कार्ड प्रवाइडर रिटेलर के पास जाए । ओर उन्हें बताए कि आप अपने सिम कार्ड को Airtel से Jio में या फिर Jio से Airtel में पोर्ट करवाना चाहते है ।
अब सिम रिटेलर आप से Porting Code मानेंगे । साथ ही आधार कार्ड डॉक्यूमेंट्स मानेगा । ओर आपके एक फोटो लेगा । जिसके बाद आपके सिम कार्ड को कुछ देर बाद आपके सिम कार्ड पोर्ट हो जाएगा ।
सिम कार्ड पोर्ट फ्री में किया जाता है लेकिन गांव में सिम कार्ड पोर्ट करने के लिए भी आप से पैसे लिया जाता है जब आप पैसे देंगे उसके बाद आपको एक नया सिम कार्ड देता है
Sim Card Port Kitne din me Hota hai ?
जब आप अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड 7 दिनों के बाद पोर्ट होता है इसके बीच आप पहले का सिम कार्ड यूज कर सकते हैं । 7 दिन हो जाने के बाद आपका सिम कार्ड काम नहीं करेगा । तब आपको अपना नया सिम कार्ड लगाना है ।
सिम कार्ड दोबारा कितने दिन में पोर्ट करवा सकते हैं ?
दोस्तों ऐसे कई लोग हैं जो महंगे Sim Card Recharge Plan के वजह से बहुत ही ज्यादा परेशान है जिसके वजह से लोग Sim Card Port करवाता है ऐसा इसीलिए क्योंकि Sim Port करने में 100 रूपया लगता है और Recharge करने में 350 रूपया लगता है ।
दोस्तों अगर आप अपने नए सिम कार्ड को पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपका सिम कार्ड 90 दिनों का पुराना होना चाहिए । यानि कि 3 महीने का पूरा सिम कार्ड होना चाहिए तभी आप दोबारा से अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते हैं ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा साथ ही आप सिम कार्ड को पोर्ट किस प्रकार से किया जाता है । इनके बारे में आप जान गए होंगे । कोई भी सवाल आपके मन में है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment