दोस्तों जिस प्रकार से हम लोग Whatsapp ओर Telegram के मदद से किसी भी लोगो के पास कोई भी Photo ( Video ) Documents को आप तुरंत ऑनलाइन भेज देते हैं । उसी तरह से Speed Post होता है । जिसमें आप कोई भी चीज को Speed Post के मदद से एक जगह से दूसरे जगह पर भेज सकते हैं ।
Speed Post me Adress kaise likhe अगर आप एक जगह से किसी दूसरे जगह पर कोई भी चीज भेज रहे हैं तो ऐसे में Speed Post के लिफाफे में Adress सही ढंग से लिखा होना चाहिए । तो आज आप सभी लोग जानेंगे कि किस तरह से आप Speed Post Me Adress kaise Likhe इनके बारे में बारीकी से जानेंगे ।
Speed post me address kaise likhe - लिफाफे पर पता कैसे लिखें
अगर आप पहली बार Speed Post करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि Speed Post में Adress लिखने में दिक्कत हो सकते हैं क्योंकि आपको ये नहीं समझ में आता है कि Speed Post में पहले Adress किसका लिखे । तो ऐसे में आपको नीचे में बताए गए टिप्स को फॉलो करना है ।
- अगर आप Speed Post लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक लिफाफा होना चाहिए । ध्यान रखें कि पार्सल के अनुसार से आपको लिफाफा को लेना है ताकी लिफाफे के अन्दर आपके पार्शल आ सके।
- लिफाफे के ऊपर Form ओर To लिखना होगा Form में आपको अपना Adress Details डालना होगा उसके बाद To में आप जिसके पास Post कर रहे हैं उसका Adress Details ओर Pin Code के अलावा Mobile Number भी डालना होगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
- लेकिन दोस्तो हमेशा ध्यान रखें कि लिफाफे में आप जो भी Adress Details भर रहे हैं वो सही से लिखें । क्योंकि अगर आप गलत Adress Details भरते है तो आपके लिफाफे गलत जगह चल जाते हैं वापस आने का भी संभावना बहुत ही कम है । इसलिए आपको सहज चीज डालना चाहिए
Speed Post ka Charge kitna Dena padta hai ?
दोस्तों Speed Post का चार्ज आपके लिफाफे के ऊपर निर्भर करता है अगर आपके लिफाफा बड़ा है तो ऐसे में आपको ज्यादा पैसा देना होता है वहीं पर छोटा सा पार्शल है तो ऐसे में आपको 40 रुपया देना होगा ।
Read more - Keypad Mobile Ke Call Details Kaise Nikalen ?
Speed Post Track kaise kare ?
अगर आप छोटा हो या फिर बड़ा लिफाफा हो जब आप Post Office में अपने लिफाफे को देते हैं तो वहां पर आपको Speed Post Tracking Number दिया जाता है जिस Tracking Number के मदद से आप अपने पार्शल को Track कर सकते हैं । आपके लिफाफे कहा तक पहुंचा ।
Speed Post को Track करने के लिए आपको India Post के ऑफियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको Tracking Number डालना है । अब आपके पार्शल को दिखा दिया जाएगा कि आप के पार्सल अभी कहा तक गया है और किसने Recive किया है ।
तो आप इस प्रकार से किसी भी प्रकार के कोई भी Offline लिफाफे ko Post Office के मदद से Speed Post में भेज सकते हैं । जिसमें कुछ ही दिनों में आपके लिफाफे को पहुंचा दिया जाता है ।
( Note ) दोस्तों हम आप सभी को दोबारा कहना चाहते हैं कि आप जिसके पास Post ( लिफाफा ) भेज रहे हैं उसके Adress Details को सही से भरे । साथ ही Mobile Number उसका जरूर डाले । ताकी लिफाफे अगर आपके द्वारा एड्रेस पर पहुंच जाता है तो Mobile Number पर Call कर आपके लिफाफे को Accept कर लिया जाएगा ।
उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा लिखे जाने वाले लेख आपके बहुत ही काम आया होगा । तो ऐसे में आप अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त जब Speed Post करना चाहें तो उसे किसी भी प्रकार के कोई भी समस्या ना हो । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment