Wednesday, 26 February 2025

किसी भी बैंक का Self Check kaise Bhare - चेक बुक कैसे भरते हैं


Self Check kaise Bhare - दोस्तों Bank से पैसे निकालने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं तो आप बहुत ही कम पैसे निकाल सकते हैं । लेकिन वही पर अगर आप Self Check से पैसे निकालते हैं । तो आप ज्यादा पैसे बैंक से निकाल सकते हैं । 

किसी भी बैंक का Self Check kaise Bhare - चेक बुक कैसे भरते हैं

लेकिन कई लोग Self Check को किस तरह से भरा जाता है इसके बारे में नहीं जानते हैं जिस से पैसे नहीं निकलते हैं वहीं पर अगर आप Self Check में गलत जगह पर गलत भरोगे तो आपका Check Cancel हो जाता है और आप पैसे भी नहीं निकाल सकते हैं । 

सो आज हम आप सभी लोगो को बताएंगे कि आप किस प्रकार से Self Check भर सकते हैं इनके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं । 

Self Check क्या होता है ? 

दोस्तों सेल्फ चेक और नॉर्मल चेक दोनों एक ही होता है लेकिन आप नॉर्मल चेक से नकदी पैसे नहीं निकाल सकते हैं वही पर Self Check Check से आप पैसे को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं । Self Check दूसरे के नाम पर बनाया जाता है Check Pass हो जाने के बाद पैसे आपके Bank Account में सीधा Transfer हो जाता है । या फिर आप Cash Withdraw कर सकते हैं । 

Read more - Speed Post Me Adress Kaiss Likhe ? 

लेकिन नॉर्मल चेक से आप Bank से पैसे नहीं निकाल सकते हैं बल्कि आप अपने Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हो । तो चलिए जानते हैं कि आप Self Check किसी भी Bank के लिए कैसे भर सकते हैं । जानते हैं । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Self Check Kaise Bhare ? 

Bank Account से पैसे निकालने के लिए Self Check का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि Self Check से आप बड़ा अमाउंट निकाल सकते हैं लेकिन लोग Self Check का उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि Self Check भरने के लिए कोई भी लोग नहीं जानते हैं और फिर ATM Card का यूज करते हैं तो चलिए Self Check Kaise Bhare इनके बारे में जानते है । 

Self Check Kaise Bhare ? 

Self Check भरना बहुत ही आसान है अगर आप Self Check भरना चाहते हैं तो आप अपना Self Check को अपने पास रखें और नीचे में बताए गए टिप्स को फॉलो करें । 

किसी भी बैंक का Self Check kaise Bhare - चेक बुक कैसे भरते हैं

  • सबसे ऊपर में आपको Date डालने है यानि कि अगर आप आज पैसे निकालना चाहते हैं तो आज का तारीख डाले । 

  • Pay : के सामने आपको Self लिखना है और एक लाईन देना है जैसा आप इमेज में देख सकते हैं । 

  • Rupees : में आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं वो अमाउंट डालना है जैसा कि अगर आप एक हजार रुपए निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ( One Thousand Only ) लिखना है चाहे तो आप हिंदी में भी लिख सकते हो । 

  • ₹ : में आपको वही अमाउंट डालना है जो Ruppes में डाले थे । जैसे अगर आप 1000 हजार रुपए निकाल रहे हैं तो आपको ₹ में 1000 रुपया लिखना है । 

  • Check में सबसे नीचे में Signature का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको अपना Signature कर देना है ।

  • Check के Back Side में भी आपको Signature करना है ताकि Bank वाले आपके Signature को बहुत ही आसानी से मिला सके । 

  • दोस्तों नॉर्मल चेक ओर सेल्फ चेक दोनों एक ही जैसा होता है और दोनों में सेम चीज डाला जाता है । इसलिए किसी भी प्रकार के चेक को देख कर आपको डरना नहीं है और जो टिप्स को मैने बताया हुं वो डाल देना है । 

Self Check Se Paise Kaise Nikalen ? 

Self Check से आपको पैसे निकालने है तो में आपको बता दूं कि अगर आप कोई शहर में रहते हैं तो अपने Check को Bank लेकर जाना है Cash काउंटर पर जाने के बाद Bank Manager को चेक देना है आपका पैसा विथड्रावल कर दिया जाएगा आप चाहे तो अपने पैसे को किसी भी Bank Account में Transfer भी करवा सकते हैं । 

लेकिन वही पर आप गांव से विलोम करते हैं और आप Check से पैसे निकालने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आप अपने Sath Goverment Document को लेकर जाना है जैसे - Aadhar Card , Pen Card । लेकिन आप शहर में रहते हैं तो इसका कोई जरूरत नहीं है । 

( Note ) तो आप इस प्रकार से किसी भी Bank Account का Check को बहुत ही आसानी से भर सकते है । लेकिन अगर आप 1 लाख रुपए का चेक भर रहें तो आपको 1 लाख रूपया डालना है English में ( One Lakh Only ) इस तरह से लिखना है । 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दिए जाने वाले लेख आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा । तो आप अपने दोस्तो के पास शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी Self Check भरने में कोई समस्या ना ले । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment